Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

शेरपुर खुर्द, कलस्या और पिपलिया सिसोदिया में निकला पथ संचलन - NN81




ताल आलोट मध्यप्रदेश

दीपक सोनी

श्री विजयादशमी उत्सव के अवसर पर आलोट खंड के शेरपुर खुर्द मंडल का पथ संचलन आज ग्राम शेरपुर में निकला| कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथि द्वारा शस्त्र पूजन किया गया| एकल गीत और अमृत वचन के बाद संघ के जिला प्रचार प्रमुख श्री राहुल जी मांडोत का बौद्धिक हुआ| आपने कहा कि आज हम संघ के श्री विजयादशमी उत्सव के अवसर पर आयोजित पथ संचलन के लिए एकत्रित हुए हैं| विजयादशमी के दिन ही 1925 में संघ की स्थापना डॉ हेडगेवार जी के द्वारा हिन्दू समाज के संगठन के भाव को लेकर की थी| आज हम संघ निर्माण की शताब्दी को पूर्ण होते हुए देख रहे है, संघ आज 101 वे वर्ष में प्रवेश कर चुका है| डॉ हेडगेवार जी के द्वारा देखा गया हिन्दू समाज के संगठन का स्वप्न आज साकार होते हुए दिख रहा है, वर्ष 1940 के संघ शिक्षा वर्ग में पूरे भारत से आए कार्यकर्ता बंधुओं को देखकर डॉ हेडगेवार ने कहा था कि मैं आज लघु भारत को देख रहा हूं| संघ के प्रयासों से आज हिन्दू समाज के संगठन के परिणाम दिखने लगे है| सबल हिन्दू समाज का होना राष्ट्र जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है, संगठित हिन्दू शक्ति के द्वारा ही भारत परम वैभव पर पहुंच सकता है, 

आपने कहा कि परम पूज्यनीय सर संघचालक जी ने स्वयंसेवक बंधुओं से पंच प्रण के पालन का आव्हान किया है, जिसमें सामाजिक समसरता, स्वदेशी, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक अनुशासन, पर्यावरण, इन सभी बिंदुओं को स्वयंसेवकों को स्वयं भी पालन करना है और समाज को भी इनके पालन के लिए प्रेरित करना है| समाज जीवन के विकास के लिए इन पंच प्रण का पालन अनिवार्य रूप से करना है|

मंच पर मंडल कार्यवाह जी भी उपस्थित थे|

कलस्या में जिला सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख श्री योगेश जी सोलंकी का बौद्धिक हुआ| 

पिपलिया सिसोदिया में आलोट खंड सह कार्यवाह श्री ललित जी बोरीवाल का बौद्धिक हुआ|

यह जानकारी खंड प्रचार प्रमुख द्वारा दी गई|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes