संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी
हरदा जिले कि तहसील सिराली मे फूटकर व्यापारी महासंघ, तहसील सिराली द्वारा नगर परिषद् परिसर में आज एक शांतिपूर्ण और प्रभावशाली धरना प्रदर्शन किया गया। यह धरना सिराली नगर के व्यापारियों की सात प्रमुख मांगों को लेकर नगर परिषद् प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित रहे, जिन्होंने “व्यापारी एकता ज़िंदाबाद”, “अन्याय बंद करो”, “व्यापारी हित में निर्णय करो” जैसे नारों से नगर परिषद् परिसर को गूंजा दिया। पूरा कार्यक्रम अनुशासनपूर्वक और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर नगर परिषद् के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) स्वयं स्थल पर पहुंचे। महासंघ के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा के उपरांत सीएमओ ने सातों सूत्रीय मांगों पर लिखित आश्वासन प्रदान किया तथा निर्धारित अवधि में आवश्यक कार्यवाही करने का वचन दिया।
महासंघ की सात सूत्रीय मांगें इस प्रकार हैं —
1. प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के अंतर्गत स्वीकृत ऋणों का शीघ्र वितरण किया जाए।
2. बाजार बैठकी कर एवं अन्य शुल्कों के नाम पर हो रही अवैध वसूली तत्काल बंद की जाए।
3. बाजार क्षेत्र में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को चालू कर नियमित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
4. बाजार में सुलभ शौचालय की समुचित व्यवस्था की जाए तथा महिलाओं हेतु स्तनपान कक्ष (फीडिंग रूम) की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
5. बाजार क्षेत्र में शुद्ध पेयजल एवं नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
6. बाजार एवं गुमटी (न्यू मार्केट) व्यवस्था शीघ्र लागू कर व्यापारियों को स्थान आवंटित किया जाए।
7. रविवार के दिन बाजार क्षेत्र में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए।
धरना समाप्ति के बाद महासंघ पदाधिकारियों ने प्रशासन के इस सकारात्मक रुख का स्वागत किया।
महासंघ के अध्यक्ष शेख असलम ने कहा —
> “व्यापारियों की ये मांगें किसी व्यक्तिगत स्वार्थ से नहीं,़व बल्कि नगर के विकास और जनहित से जुड़ी हैं। हमें उम्मीद है कि प्रशासन अब गंभीरता से इन्हें लागू करेगा।”
मीडिया प्रभारी शिवम् सोनी ने कहा —
> “व्यापारी वर्ग समाज की आर्थिक रीढ़ है, उसके साथ हो रहा अन्याय अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि तय अवधि में कार्रवाई नहीं होती, तो महासंघ पुनः बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा।”
इस अवसर पर महासंघ के सचिव आशीष योगी सहित सैकड़ों व्यापारी बंधु उपस्थित रहे, जिन्होंने एक स्वर में कहा कि संगठन व्यापारी हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रहेगा।
