अरनिया कला (शिव प्रसाद अकेला)
स्टैंड पर स्थित पैथोलॉजी लेब पर ग्रामीणो से जम कर लूट खसोट की रही है 350 रूपए की जांच 800 रुपए में की जा रही है वहां भी अन्ट्रेड लड़को द्वारा ब्लड सैंपल लिए जा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी और मौन स्वीकृति से संचालक माला माल हो रहे हैं वहीं मरीजों को जांच के नाम पर लूट का खेल बेखौफ किया जा रहा है जींस में डाक्टरो तक की हिस्सेदारी से इन्कार नहीं किया जा सकता है मौसम परिवर्तन के साथ ही ग्रामीण इलाकों में लोग बिमारीयो की चपेट में आ रहें हैं जींस से नीम हकीम और झोलाछाप भी किसी न किसी जांच के बहाने मरीजो को पैथोलॉजी भेज देते हैं जहां हर जांच में उनका हिस्सा होता है और जांच के नाम पर लेब संचालक 350 रुपए की जांच के 700 या 800 रुपए ले रहे हैं बस स्टैंड पर स्थित इस लेब पर दो झोलाछाप डॉक्टर हर किसी बिमारी की जांच के लिए मरीजों को भेज रहे हैं डाक्टर को धरती पर भगवान का रुप माना जाता है लेकिन कुछ अपने आप को एमबीबीएस समझने वाले फर्जी डॉक्टर चंद पैसों के लालच के चलते अपना जमीर बेच कर जमकर कमीशन कमा रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारी आंखें मुंद कर बैठे है
