लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर, 28 अक्टूबर 2025 // कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार जिला पंचायत नारायणपुर के सभा कक्ष में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र बहादुर पंचभाई की अध्यक्षता में धान उपार्जन वर्ष 2025-26 की तैयारियों को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी, निगरानी समिति के सदस्य, उपार्जन केंद्रों के प्रबंधक एवं ऑपरेटरों को विस्तृत जानकारी दी गई। अपर कलेक्टर श्री पंचभाई ने मोबाइल एप ‘सतर्क’ के माध्यम से धान के अवैध परिवहन एवं रीसाइक्लिंग पर प्रभावी नियंत्रण के उपायों की जानकारी दी तथा सभी संबंधित अधिकारियों को सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम अभयजीत मांडवी एवं डॉ. सुमित गर्ग, जिला खाद्य अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, नोडल सीसीबी, उप संचालक कृषि सहित पटवारी, आर.आई. एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।
