गुना संवाददाता जगदीश राठौर की रिपोर्ट
खबर मध्य प्रदेश के गुना जिले से है जहां पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी सिलसिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी गुना श्रीमती प्रियंका मिश्रा के पर्यवेक्षण में केंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव और उनकी टीम द्वारा थानांतर्गत एक नव विवाहिता के द्वारा आत्महत्या के मामले में सक्रियता से कार्यवाही करते हुए आत्महत्या हेतु दुष्प्रेरण के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
दिनांक 14 अगस्त 2025 को मृतिका नवविवाहित रोशनी पत्नि आकाश परिहार उम्र 25 साल निवासी बांसखेड़ी गुना के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई थी, जिस पर से केंट थाने मर्ग कायम कर जांच की गई । मामला नवविाहिता द्वारा आत्महत्या का होने से प्रकरण की जांच सीएसपी गुना की ओर से की गई । जांच में पाया गया कि अनूप सिंह राजावत एवं सुखदेव पाण्डे निवासीगण ग्वालियर के द्वारा मृतिका के अश्लील फोटो व मैसेज वायरल किए गए, जिससे प्रताडित होकर मृतिका रोशनी परिहार द्वारा आत्म हत्या की गई थी । प्रकरण की संपूर्ण जांच उपरांत दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को आरोपीगण अनूप सिंह राजावत एवं सुखदेव पाण्डे के विरूद्ध केंट थाने में अप.क्र. 971/25 धारा 108, 3(5) बीएनएस एवं आईटी एक्ट की धारा 67(ए) के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश शुरू की गई और इस हेतु अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर जिनकी गिरफ्तारी के सघन प्रयास किये गए, जिसके तहत आज दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को मुखबिर सूचना पर केंट थाना पुलिस द्वारा तत्पर और प्रभावी कार्यवाही कर प्रकरण के एक आरोपी अनूप सिंह पुत्र बृजेन्द्र सिंह कुशवाह (राजावत) उम्र 38 साल निवासी मुक्तेश्वर कॉलोनी तिघरा वायपास रोड़ ग्वालियर थाना जनकगंज जिला ग्वालियर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है । प्रकरण में फरार शेष आरोपी सुखदेव पाण्डे की तलाश जारी है ।
केंट थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक रूहिल शर्मा, प्रधान आरक्षक शिवदयाल वर्मा, आरक्षक माखन चौधरी, आरक्षक राजू बघेल एवं आरक्षक शुभम रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही है ।
