वेली, तालुका अक्कलकुवा, जिला नंदुरबार (महाराष्ट्र)
दिनांक: 26 अक्टूबर 2025
संवाददाता: रवींद्र वलवी धडगांव
भारत मूलनिवासी आदिवासी भील वलवी परिवार ट्रस्ट द्वारा आयोजित 10 वार्षिक स्नेहसंमेलन वेली में अत्यंत उत्साह, अनुशासन और ऊर्जा से परिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। यह आयोजन आदिवासी समाज की पारंपरिक विरासत, स्नेह और सामाजिक उत्तरदायित्व का सजीव प्रतीक बना।समारोह में वलवी परिवार ने अपने कुलवंश को सुरक्षित रखने के साथ-साथ सिकल सेल जैसी गंभीर बीमारी से सामूहिक रूप से संघर्ष करने का संकल्प दोहराया। इस प्रेरणा से भील, पावरा, गोंड सहित अन्य आदिवासी समाजों ने भी अपने-अपने वंश शोध अभियानों को आरंभ करने का निश्चय किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वंश संरक्षण के माध्यम से स्वस्थ समाज निर्माण है।गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में समाजबंधु इस आयोजन में सम्मिलित हुए। प्रतिकूल मौसम और 25 अक्टूबर की रात हुई भारी वर्षा के बावजूद जनसमूह ने उत्साहपूर्वक उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे कार्यक्रम को अभूतपूर्व सफलता मिली।स्नेहसंमेलन के दौरान आदिवासी समाज के कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता दरबारसिंह दादा के आकस्मिक निधन का समाचार गहरे दुख के साथ प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाजबंधुओं ने उन्हें अंतिम जोहार अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इसी बीच आदिवासी समाज के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पुर्व कॅंबीनेट मंत्री सम्मानित व्यक्तित्व स्वरूपसिंहजी नाइक साहब की तबीयत बिगड़ने की खबर से क्षणिक चिंता का माहौल बन गया, परन्तु बाद में उनके स्वास्थ्य के स्थिर होने की सूचना से सभी आयोजकों ने राहत की सांस ली।कार्यक्रम की अध्यक्षता वाण्या काका ने की, जबकि नेतृत्व की भूमिका रवींद्र वलवी ने निभाई। प्रमुख अतिथियों में आदरणीय सी.के. पाडवी (पूर्व शिक्षण सभापति), रवींद्र दादा पाडवी (पूर्व जिला परिषद सदस्य), सिताराम दादा राऊत, गुमन्या दादा पाडवी, रमेश वसावे सर, धर्मा दादा पाडवी तथा करमसिंग दादा पाडवी उपस्थित रहे।इस सम्मेलन में वलवी परिवार ने “वंशजोड़नी अभियान” को आगे सशक्त रूप में बढ़ाने का निर्णय किया। पावरा समाज के खर्डे, पराडके, तोडवंस्सा, हेंबलखोड़ा, वसावे आदि परिवारों ने भी इस अभियान कि तरह अभियान चला रहे है.। उनको शुभेच्छा दि गयी. इस अवसर पर सभी समाजबंधुओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गईं।कार्यक्रम के समापन पर यह घोषणा की गई कि आगामी 11वां स्नेहसंमेलन समारोह धडगांव तालुका के कात्री गाव में आयोजित किया जाएगा। वलवी परिवार ट्रस्ट ने पूरे आयोजन की सफलता हेतु सहयोग देने वाले रमेश भाई वलवी वेस्ताभाई वलवी.भारसिंग भाई वलवी.बाज्या वलवी.पांडु सेफ नारसिंग वलवी.वाड्या वलवी.गुलाबसिंग वलवी.सभी कार्यकर्ताओं, आयोजकों और समाजबंधुओं के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष: अप्पासाहेब रवींद्र रणजीत वलवी
संयोजक संस्था: भारत मूलनिवासी आदिवासी भील वलवी परिवार ट्रस्ट
