मनोज कुमार पात्रे जिला संवाददाता बिलासपुर छत्तीसगढ़
6 माह पूर्व हुये चोरी के प्रकरण सुलझाने में सरकण्डा पुलिस को मिली सफलता।
हाउसिंग बोर्ड कालोनी चिल्हाटी में 6 माह पूर्व किये थे चोरी।
आरोपी के कब्जे से चोरी किये सोने चांदी के जेवर एवं कांसे के बर्तन सहित 85000रू. का मषरूका एवं स्कूटी वाहन किया गया बरामद।
आरोपी को दोनो प्रकरणों में पृथक-पृथक गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।
प्रार्थी नवनीत द्विवेदी पिता नरेन्द्र द्विवेदी निवासी एलआईजी 34, हाउसिंग बोर्ड कालोनी चिल्हाटी का दिनांक 24.03.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23.03.2025 के शाम करीब 05.00 बजे इसका छोटा भाई उत्तम द्विवेदी घर में ताला लगाकर मोपका मंदिर वाले घर आ गया था जो दिनांक 24.03.2025 के शाम करीब 04.00 बजे घर जाकर देखा तो दरवाजा का ताला टूटा हुआ था, घर अंदर सामान बिखरा हुआ एवं आलमारी खुला था, आलमारी में रखे सोने चांदीे जेवर एवं कांसे बर्तन, एवं एलईडी टीवी व अन्य सामान जुमला किमती करीब 85000रू. को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर अज्ञात आरोपी एवं मशरूका के संबंध पतासाजी किया जा रहा था कि आज दिनांक 27.10.2025 को सूचना मिला कि लोधीपारा में एक व्यक्ति चोरी के सामान बिक्री करने हेतु संदिग्ध रूप से घूम रहा है, उक्त सूचना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा चोरी के प्रकरण का त्वरित निराकरण करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईन/सरकंडा) श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक प्रदीप आर्या के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल सूचना तस्दीक हेतु रवाना किया गया जिनके द्वारा लोधीपारा सरकण्डा में एक व्यक्ति को संदिग्ध रूप से घूमते हुये मिला जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम दीपक वैष्णव निवासी ग्राम मोहरा थाना सीपत का बताया जिसकी तलाशी पर सोने चांदी के जेवर एवं कुछ बर्तन बरामद हुआ जिस संबंध में पूछताछ करने पर हाउसिंग बोर्ड कालोनी चिल्हाटी के सुने मकान में चोरी करना एवं अरविंद नगर सरकण्डा से स्कूटी क्रमांक सीजी 10 बी व्ही 2252 को चोरी करना जो वाहन चेकिंग पर शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ाने से थाना सीपत में खड़ी होना बताया, जिससे आरोपी के मेमोरण्डम कथन के आधार पर सोने चांदी के जेवर, कांसे के बर्तन सहित अन्य सामान किमती 85000रू. का मशरूका बरामद किया गया, चोरी किये स्कूटी को थाना सरकण्डा के अप.क्र. 1511/25 का मशरूका होना पाये जाने से विधिवत् वाजाप्ता शुमार कर आरोपी दीपक वैष्णव को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
