सेवा, स्वास्थ्य और सहयोग की मिसाल — हरदा जिले की खिड़कियां तहसील में हुआ विशाल स्वास्थ्य शिविर, आदर्श गुहा को मिली बैटरी चालित साइकिल
हरदा जिले के खिड़कियां मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत हरदा जिले में जनहित के उद्देश्य से एक विशेष अभियान के तहत विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर सेवा और सहयोग की भावना को सशक्त बनाया।
कार्यक्रम में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल, पूर्व विधायक संजय शाह, गजेंद्र शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष, तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा (काका) सहित कई जनप्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज की।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नागरिकों की नेत्र जांच, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण सहित कई अन्य जांचें कीं। उपस्थित नागरिकों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी प्रदान किया गया।
इसी दौरान सामाजिक न्याय विभाग, हरदा द्वारा दिव्यांगजनों के लिए भी सराहनीय पहल की गई। कलेक्टर कार्यालय परिसर में आदर्श गुहा जी को बैटरी चालित तीन चक्कों वाली साइकिल भेंट की गई, जिससे उनके आवागमन में सुविधा और आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।
कार्यक्रम में लगभग 70 से 80 दिव्यांग जनों को सहायक यंत्र वितरित किए गए। इन उपकरणों से दिव्यांगजनों के दैनिक जीवन में सहजता और सशक्तता आएगी।
सेवा पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य समाज में सेवा, स्वास्थ्य और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करना है। हरदा जिले में आयोजित यह शिविर इस उद्देश्य की पूर्ति का प्रेरणादायक उदाहरण बनकर उभरा।
