रोशनी आनंद वि. सिंह पन्ना/-
पवई- पवई के किसानों ने बाईपास मार्ग से खेतों तक पहुँच सुगम बनाने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने बताया कि पवई नगर में निर्मित बाईपास मार्ग की ऊँचाई अधिक होने के कारण बाईपास से सटे खेतों में आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं छोड़ा गया है। जिससे कृषि कार्यों में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। खेतों तक कृषि यंत्र, ट्रैक्टर व अन्य वाहन नहीं पहुँच पा रहे हैं, जिससे किसानों को खेतों की देखरेख एवं फसल कटाई में परेशानी हो रही है। किसानों का कहना है कि बाईपास निर्माण के दौरान अधिग्रहित भूमि से लगे खेतों के लिए उचित मार्ग नहीं छोड़ा गया और न ही उन्हें स्वयं रास्ता बनाने की अनुमति दी जा रही है। परिणामस्वरूप खेतों में खड़ी फसलें खराब हो रही हैं तथा कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही बाईपास मार्ग पर आवश्यक स्थानों पर रैंप का निर्माण कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को खेतों तक आवागमन में सुविधा मिले और कृषि कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सकें।
