अमन खान इंकलाबी
ब्यावरा।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश और ब्यावरा विधानसभा निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। विकास की इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, ब्यावरा विधानसभा को धनतेरस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्यों की ऐतिहासिक सौगात दी गई थी।
आज उसी क्रम में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री नारायण सिंह पंवार ने ब्यावरा में मुख्यमंत्री जी द्वारा भूमिपूजन के उपरांत गणेश पूजन कर निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया।
इस दौरान ₹2 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले नवीन रेस्ट हाउस तथा ₹3 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से राजगढ़ बायपास से नवीन अस्पताल, एसडीएम कार्यालय से अहिंसा द्वार तक सड़क निर्माण कार्यों की शुरुआत की गई।
मंत्री पंवार ने इस अवसर पर कहा कि —
> “ब्यावरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होने के कारण यहां प्रतिदिन अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आगंतुक आते हैं। वर्तमान में रेस्ट हाउस में केवल दो सुइट होने से लंबे समय से असुविधा का सामना करना पड़ता था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में अब चार नए सुइट का आधुनिक रेस्ट हाउस बनने जा रहा है, जिससे यहां आगंतुकों को उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध होंगी ।”
उन्होंने आगे कहा कि —
> “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की विकासमयी सोच के परिणामस्वरूप आज मध्यप्रदेश के हर क्षेत्र में जनकल्याण, बुनियादी ढांचे और जीवन स्तर सुधार के कार्य अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ रहे हैं।”
मंत्री पंवार ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री जी द्वारा ब्यावरा विधानसभा को ₹154 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी गई है, जिनमें पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और जनसुविधाओं से जुड़ी अनेक योजनाएं शामिल हैं।
अंत में मंत्री पंवार ने कहा कि —
> “यह सिर्फ परियोजनाओं का शुभारंभ नहीं, बल्कि ब्यावरा के सुनहरे भविष्य की नींव है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के मार्गदर्शन और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन से प्रेरित होकर, हम ब्यावरा विधानसभा को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं।”
इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, , प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दिलवर यादव ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसवंत सिंह गुर्जर, रामनारायण दांगी , नारायण सिंह सालरियाखेड़ी, पार्षद विष्णु साहू,मंडल अध्यक्ष राजू यादव, श्याम सिंह चौहान, जयेंद्र गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, मंडल महामंत्री सुमित सोलंकी, दीपक सामरे, गोपाल बादशाह, दीपकमल शर्मा, दिलीप भार्गव, राधे दांगी, गिरराज लववंशी , एसडीएम गोविंद कुमार दुबे, जनपद सीईओ आर के मंडल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
