लोकेशन
नौरोजाबाद //उमरिया
मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
नौरोजाबाद // उमरिया जिले के करकेली तहसील अंतर्गत ग्राम जरहा क्षेत्र से लगे दर्जनों गाँव के किसानों की सोयाबीन की फसल अत्यधिक बारिश होने कारण ख़राब हो गई, सोयाबीन की ख़राब फसलों का निरीक्षण करने आज विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, डिप्टी कलेक्टर हरनीत कौर कलसी, एवं तहसीलदार क़रकेली के साथ किसानों के खेतो मे पहुँच क़र सोयाबीन की ख़राब फसलों का निरीक्षण किया, जहाँ पर उन्होंने ने पाया की इस वर्ष अत्यधिक वर्षा होने के कारण सोयाबीन की फ़सल पूरी ख़राब हो चुकी है उन्होंने ने मौके पर ही तहसीलदार क़रकेली एवं जनपद सी ओ डिप्टी कलेक्टर हरनीत कौर कलसी को निर्देशित किया कि जल्द ही पीड़ित किसानों की ख़राब हुई फसलों की मुआवजा बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दीजिए, ताकि जल्द से जल्द किसानों को उचित मुआवजा मिले सके,उन्होंने ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए बताया की इस वर्ष बारिश काफी ज्यादा हुई है जिस कारण किसानो की सोयाबीन की फ़सल पूरी तरह बर्बाद हो गई है जिसको लेकर मेरे बांधवगढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले घुलघुली क्षेत्र के किसान काफी चिंतित है उन्होंने आगे बताया की आज मै स्वयं अधिकारियों एवं किसानो के साथ घुलघुली क्षेत्र के ग्राम जरहा, सकरवार, नरवार 29,गोपालपुर, कटँगी, महुरी, नयागाँव,मे ख़राब हुई सोयाबीन फ़सल का निरीक्षण करने खेत खेत गया था, निरीक्षण उपरांत मैंने पाया की इस अत्यधिक वर्षा होने के कारण किसानों की सोयाबीन की फ़सल पूरी तरह बर्बाद हो गई है जिस कारण मेरे क्षेत्र के अन्नदाता काफी चिंतित है मैंने मौके पर खड़े अधिकारियों को निर्देशित किया गया की जल्द से जल्द आप लोग खराब फसलों का सर्वे क़र किसानों को मुआवजा प्रदान करें, ताकि किसने की चिंता दूर हो सके, मौके पर कुछ किसानों ने मुझे बताया की हमारी धान की फ़सल भी धीरे धीरे ख़राब हो रही है धान की फ़सल का निरीक्षण करने मै खेतो मे गया तो देखा की धान मे गेरुआ, एवं कंडो रोग लगा हुआ है जिससे धान की फ़सल खराब हो सकती है मैंने मौके से दूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को बताया की धान की फ़सल मे रोग लग रहे है तुरंत ही आप लोग धान लग रहे रोगों का निदान करें, उक्त निरीक्षण के दौरान बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, जनपद सी ओ डिप्टी कलेक्टर हरनीत कौर कलसी, करकेली तहसीलदार, मंडल अध्यक्ष करकेली राजेश पवार, महेंद्र सिंह, हजारी सिंह, रघुनाथ सिंह सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे
