Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

अवैध कबाड़ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 05 टन 02 क्विंटल कबाड़ कीमती 90000 रू. के साथ ट्रक वाहन - NN81





मनोज कुमार पात्रे

जिला संवाददाता

बिलासपुर छत्तीसगढ़

आरोपीः- 1.संतोष रजक पिता इतवारी लाल रजक उम्र 41 वर्ष सा चांटीडीह पठान पारा सरकंडा 2. सौकत खान पिता लियाकत खान उम्र 34 साल पता-खंडोवापारा रतनपुर थाना रतनपुर, जिला, बिलासपुर (छ.ग.)       

श्रीमान्ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा जिले में हो रही चोरियों पर अंकूश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में क्षेत्र अवैध कारोबार करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही थी कि आज दिनांक 06.10.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि परसाही सरकण्डा के  पास एक ट्रक सीजी 10 जेबी 8514 में चोरी का लोहे का कबाड़ लेकर एक व्यक्ति आ रहे हैं, उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. सिविल लाईन श्री निमितेश सिंह को अवगत कराकर उनके मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देश अनुसार थाना प्रभारी सरकंडा निरी. निलेश पांडेय के हमराह टीम तैयार कर मुखबीर की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोककर सवार व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम सौकत खान पता-खंडोवापारा रतनपुर का रहने वाले बताये जिनके वाहन की तलाशी ली गई जिसमें लोहे का करीब 05 टन 02 क्विंटल कबाड़ किमती करीब 90000/- रू. जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 41(1-4) जाफौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरफतार किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes