साहिबगंज झारखण्ड
जिला ब्यूरो आकाश कुमार भगत
उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में झारखंड विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के अंतर्गत संचालित विभिन्न विद्युत योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य रूप से MUJY (मुख्यमंत्री उज्जवल झारखंड योजना) एवं RDSS (पुनरुत्थान वितरण क्षेत्र योजना) की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने MUJY योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाकर सभी लंबित गांवों में शीघ्र विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा के रूप में बिजली का लाभ समय पर प्राप्त हो सके।
वहीं RDSS योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कार्य में संवेदक एजेंसी की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिया कि एजेंसी अपनी कार्यरत टीमों की संख्या बढ़ाकर लक्ष्य अवधि के भीतर कार्य पूरा करे।
उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी और कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित एजेंसी एवं पदाधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में कार्यपालक विद्युत विभाग पदाधिकारी शंभू नाथ चौरसिया सहित कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
