संवाददाता - कृष्णा कुमार
सूरजपुर छत्तीसगढ़/सूरजपुर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 15/10/2025 को प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड भास्करपारा कोल माइन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैया थान में विकासखंड भैयाथान एवं ओड़गी के 65 टी.वी मरीजो को पोषण किट प्रदाय किये जाने हेतु कार्यक्रम रखा गया था। उक्त कार्यक्रम में सभी 65 टी.वी मरीजों को पोषण किट साथ दवाई का वितरण किया गया, साथ ही सभी मरीजों को प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड भास्करपारा कोल माइन द्वारा एक वर्ष के लिए गोद लिया गया है तथा एक वर्ष तक प्रत्येक माह प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड भास्करपारा कोल माइन द्वारा सभी 65 मरीजों को पोषण किट दवाई प्रदान किया जाएगा। अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. के.डी.पैकरा (सी.एम.ओ), डॉ. जे.एस.सरोता (डी.टी.ओ ), डॉ राकेश सिंह (बि.एम.ओ) एवं प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड भास्करपारा कोल माइन के अधिकारी श्री डी पात्रा (सीनी.जी.एम) श्री विजय कुमार (ए.जी.एम) श्री पी.के सिंह (मैनेजर) व अन्य स्वास्थ्य अधिकार व कर्मचारी उपस्थित थे।
