साहिबगंज झारखण्ड
जिला ब्यूरो आकाश कुमार भगत
दिनांक: 29/ 10 / 2025
जिला अन्तर्गत नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यों की मासिक समीक्षात्मक बैठक आज उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग उपस्थित रहे। उपायुक्त ने पिछले बैठक में दिये गए निर्देशों के आलोक में की गई प्रगति की विस्तृत समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक के दौरान शंकुतला सहाय घाट सौंदर्यीकरण हेतु विस्तारित परियोजना को आगामी शनिवार को भूमिपूजन करने का निर्णय लिया गया।
साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि 8 नवंबर से 15 नवंबर, 2025 तक “गंगा स्वच्छ पखवाड़ा” का आयोजन साहेबगंज से राजमहल तक किया जाएगा। इस अवधि में जिला के सभी पदाधिकारी गण सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
इसके अतिरिक्त नमामि गंगे घाट पर कैफेट एरिया निर्माण हेतु प्रस्ताव को भी समिति द्वारा अनुमोदित किया गया।
बैठक में नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह सहित संबंधित समिति सदस्य एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
