डग:- उप जिला चिकित्सालय डग में बुधवार को एक महिला का सफल सिजेरियन ऑपरेशन किया गया, जिसमें उसने एक साथ दो बालिकाओं को जन्म दिया।खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास जैन ने बताया कि आयुषी माहेश्वरी पत्नी ऋषि जाजू निवासी डग का ऑपरेशन महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. पन्नालाल शर्मा तथा निश्चेतक विशेषज्ञ डॉ. आमीन खान द्वारा किया गया। इस दौरान दोनों बालिकाओं का जन्म सुरक्षित रूप से हुआ तथा मां और दोनों बच्चियां पूरी तरह स्वस्थ हैं।
ऑपरेशन टीम में डॉक्टर पन्नालाल शर्मा, डॉक्टर अमीन खान, डॉ. मुकेश भारद्वाज, नर्सिंग ऑफिसर कमलेश मेहरा, मधु मेहरा, नरेश मीणा और अंतिम कुमार शामिल रहे, जिन्होंने समन्वय से यह जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न की।
महिला के परिजनों ने सांसद दुष्यंत सिंह, क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान तथा उच्च अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। परिजनों ने बताया कि यह डग क्षेत्र के लिए एक बड़ी चिकित्सा उपलब्धि है, जिससे अब प्रसव जैसे मामलों में झालावाड़ या मध्यप्रदेश के उज्जैन जैसे दूरस्थ स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। इससे समय और आर्थिक दोनों की बचत हो रही है।
गौरतलब है कि 29 अक्टूबर 2025 तक उप जिला चिकित्सालय डग में कुल 88 सफल सिजेरियन ऑपरेशन किए जा चुके हैं, जो स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति का स्पष्ट प्रमाण है।
डग से न्यूज़ नेशन 81 संवाददाता राहुल शर्मा की रिपोर्ट
