बिग ब्रेकिंग। शिवपुरी ब्यूरो नितिन राजपूत
जिला अस्पताल से एक नवजात बच्ची को उठा ले गई अज्ञात महिला। पूरे इलाके में फैली सनसनी।
मामल है शिवपुरी जिले के कोतवाली थाने का जहां एक महिला आज एक नवजात को अस्पताल से उठा ले गई जिस का cc tv फूटेज सामने आया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए SP शिवपुरी अमन राठौर मौके पर पहुंचे और अभी अभी ग्वालियर IG अरविंद सक्सेना भी अस्पताल पहुंचे। Sp शिवपुरी ने महिला की पहचान बताने वाले को 30 हजार का रखा इनाम
