ब्रेकिंग न्यूज़
मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
नौरोजाबाद // उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत देवगवां समपार के पास अप लाइन मे एक युवक की ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक किसन उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी रायगढ़ छत्तीसगढ़ जो हीराकुंड एक्सप्रेस से रायगढ़ से चंडीगढ़ मजदूरी करने जा रहा था, आज सुबह लगभग तीन बजे ट्रेन से गिर गया, जिस कारण उसके दोनों पैर कट गए और उसकी मौत मौके पर ही हो गई, आज सुबह स्टेशन मास्टर के द्वारा नौरोजाबाद थाने को घटना की सूचना दी गई, मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रधानारक्षक दादूराम यादव एवं. आरक्षक संजय गौलिया के द्वारा घटना स्थल पर पहुंच क़र शव को अपने कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है साथ ही युवक के शव के पास पड़े बैग़ की ज़ब तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान कागज में लिखा हुआ एक मोबाइल नंबर पुलिस को मिला, जब नौरोजाबाद पुलिस के द्वारा उस नंबर मे संपर्क किया तो वह नंबर चंडीगढ़ का निकला जहाँ पर मृतक युवक मजदूरी करता था, मृतक युवक के मालिक ने बताया कि युवक दीपावली मनाने अपने घर रायगढ़ गया हुआ था, और वह दीपावली मनाने के बाद चंडीगढ़ वापस हमारे यहां काम करने के लिए लौट रहा था,,मृतक युवक के मलिक के द्वारा ही नौरोजाबाद पुलिस को युवक के घर का मोबाइल नंबर दिया गया, जिसके आधार पर मृतक युवक के परिजनों को नौरोजाबाद पुलिस के द्वारा सूचना दे दी गई,
