रिपोर्टर : चुन्नू कुमार सिंह लोकेशन: समस्तीपुर,मोहनपुर।
इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी ग्रामीण चिकित्सकों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा ।
सम्बन्ध प्रेषित:
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण चिकित्सक सेवा समिति का मासिक बैठक डॉ संतोष कुमार राय की अध्यक्षता एवं डॉ मुकेश राय की संचालन में आयोजित की गई ।
बैठक के दौरान बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से जारी दिशा-निर्देशों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति व एन.आई.ओ. एस. द्वारा चिकित्सा ट्रेनिंग एवं परीक्षा में उत्तीर्ण चिकित्सक को सरकार के किसी भी चिकित्सा संबंधित कार्यक्रम में नियमित ढंग से जोड़ने, एवं बिहार सरकार के इस आने वाले चुनाव में मदद करने पर भी बल दिया गया । विशेष रूप से, समिति की ओर से यह जोर दिया गया कि बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति – बनी आस द्वारा आयोजित चिकित्सा प्रशिक्षण एवं परीक्षा में उत्तीर्ण चिकित्सकों को
सरकार के विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों में नियमित रूप से जोड़ा जाए, ताकि ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ किया जा सके।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक गाँव-गाँव तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
साथ ही सरकार से यह मांग भी की गई कि ऐसे प्रशिक्षित चिकित्सकों को अधिक अवसर और मान्यता दी जाए।
इस कार्यक्रम में ग्रामीण चिकित्सक सेवा समिति के रूप में सरकार के द्वारा वर्षों से ग्रामीण चिकित्सक के प्रति किए गए कार्यों को विस्तृत रूप से अपनी बात रखते हुए बिहार सरकार के दिशा निर्देश पर चलने की बात कह, प्रेरित किया ।
मौके पर डॉक्टर संजीव डॉक्टर मनोज कुमार,डॉ.अरविंद राय,डॉ. संजय कुमार राय, डॉ.शशिकांत सिंह, डॉ.रामलाल पंडित,डॉ.नवीन निश्चल डॉ.बैद्यनाथ पंडित डॉ.मनोज राय,डॉ.संजीव कुमार सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण चिकित्सक मौजूद थे ।
