संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी
हरदा जिले के तहसील सिराली मे रविवार शाम करीब 6 बजे सांई मंदिर के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल पर खेल रहे 8 वर्षीय बालक यश युग पिता भीम गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी के अनुसार, यश मकान की छत पर रखे पर्दे के पाइप उठाने का प्रयास कर रहा था, तभी छत के सामने से निकली 33 केवी हाईटेंशन लाइन के संपर्क में पाइप आ गया।
तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो बालक छत पर झुलसा हुआ कराह रहा था। परिजनों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराली पहुंचाया, जहां से डॉक्टर रूपेंद्र गुर्जर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल हरदा रेफर कर दिया। डॉक्टर के अनुसार, बालक के शरीर का करीब 30 प्रतिशत हिस्सा, विशेषकर कंधा और हाथ, करंट से झुलस गया है।
बताया गया कि घटना स्थल पर मकान के सामने से 33 केवी लाइन के साथ-साथ नीचे से 11 केवी की दो लाइनें भी गुजर रही हैं। घटना के समय 11 केवी लाइन बंद थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। क्षेत्र में कई अन्य निर्माणाधीन भवन भी विद्युत लाइनों के ठीक सामने बनाए जा रहे हैं, जिससे भविष्य में गंभीर दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय नागरिकों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि ऐसे खतरनाक निर्माण कार्यों पर तत्काल रोक लगाई जाए और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
