स्थान:- मनावर , संवाददाता :-सरीता पाटीदार
मांगलिक भवन मेला मैदान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़ा के उपलक्ष्य में अतिथियों ने सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया ।। प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं तेजतर्रार राज्यसभा सांसद डॉक्टर कविता पाटीदार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के देश की पीड़ा देखी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्नी नरेंद्र मोदी जी ने गरीबों को पीड़ा को समझा । प्रधानमंत्री ने आवास बनाकर गरीब लोगों को अपना घर दिया ।स्वदेशी वस्तुओं का के प्रयोग को बढ़ावा देने हेतू पूरे देश में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। । सेवा पखवाड़े के तहत गोकुलधाम गौशाला समिति के सदस्यों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 51यूनिट रक्तदान किया। राज्य सभा सांसद डाक्टर कविता पाटीदार एवम भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष चंचल पाटीदार को गोकुलधाम गौशाला समिति की ओर से दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया तथा
गो शाला की पुस्तक भेंट की। मंच पर जयदीप पटेल, शिवराम कन्नौज, कपिल सोलंकी, संभागीय संगठन मंत्री राघवेंद्र गौतम ,विधानसभा प्रभारी कुक्षी से देवेंद्र पाटीदार धुलसर, श्री राम पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेहडा मंच पर विराजित थे। गोकुलधाम गौशाला से जितेन सोनी ,जगदीश पाटीदार अध्यापक उपस्थित थे। नव नियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष गंधवानी मुकेश पाटीदार सोनगाॅव का मंच पर स्वागत किया।
