Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

रामानुजगंज में डांडिया महोत्सव सीजन-2 का भव्य समापन - NN81



रामानुजगंज।

नवरात्रि पर्व के अवसर पर सनातन सेवा समिति रामानुजगंज द्वारा आयोजित दो दिवसीय डांडिया महोत्सव सीजन-2 का समापन सोमवार को जिले के पुलिस अधीक्षक वैभव वेंकट रमन की गरिमामयी उपस्थिति में ऐतिहासिक गांधी मैदान में हुआ। 



दो दिनों तक चले इस आयोजन में रामानुजगंज सहित आसपास क्षेत्रों से भारी संख्या में महिलाएं, बच्चे और डांडिया प्रेमी शामिल हुए। गांधी मैदान दोनों दिन दर्शकों और प्रतिभागियों से खचाखच भरा रहा। सुप्रसिद्ध एंकर ईशा और नंदिनी नर्ड ने अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति से सभी को ताल और लय में बांधे रखा।



महिलाओं और बच्चियों ने पारंपरिक परिधानों में गरबा की शानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। वहीं डांडिया महोत्सव के चलते नगर के कपड़ा, सौंदर्य प्रसाधन और अन्य व्यवसायों में भी खासा उत्साह देखने को मिला।


आयोजन समिति और संरक्षक


कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक सदस्य रामविचार नेताम, पुष्पा नेताम, कन्हैया लाल अग्रवाल, अनूप तिवारी, जय प्रकाश गुप्ता, अरुण केसरी, सीताराम गुप्ता का विशेष योगदान रहा। आयोजन समिति के प्रमुख अश्विनी गुप्ता, सिद्धांत यादव, शुभम गुप्ता व विवेक यादव ने निरंतर प्रयास कर आयोजन को ऐतिहासिक बनाया। वहीं सहयोगी सदस्य अंश अग्रवाल, आकाश गुप्ता, आशीष गुप्ता, सौरभ गौड़, निशांत गुप्ता, सूरज मिश्रा, हर्ष सोनी, अंकुर केसरी और हर्षित कलवार की सहभागिता भी सराहनीय रही।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक वैभव वेंकट रमन का जन्मदिन भी समिति द्वारा नगरवासियों के समक्ष मंच पर केक काटकर मनाया गया। इस दौरान छोटे बच्चों को डांडिया में भाव विभोर होकर नाचते देखा गया, वहीं पुलिस अधीक्षक महोदय भी अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी बच्चों के साथ डांडिया की धुन पर नृत्य कर आनंद लिया। एसपी सर की इस आत्मीयता की पूरे नगर में सकारात्मक चर्चा रही।


इस बीच क्षेत्र के विधायक सह मंत्री माननीय रामविचार नेताम जी भी पधारने वाले थे लेकिन अति व्यस्तता की वजह से वे नहीं आ सके। उन्होंने अपना वर्चुअल संदेश वीडियो के माध्यम से मैदान में लगे एलईडी स्क्रीन पर दिया और आम जनता को नवरात्रि एवं दशहरा की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।


प्रतियोगिताएं और पुरस्कार


महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया—


बेस्ट ग्रुप गरबा : बहु-बेटी-सास मिलन ग्रुप (नकद ₹7100)। सखी सहेली ग्रुप को सांत्वना पुरस्कार।


बेस्ट कपल गरबा : प्रियंका-जीतेश केशरी एवं खुशबू-कौशल जायसवाल (नकद ₹3100-3100)।


बेस्ट ड्रेस : रनवीर अग्रवाल, पूजा जायसवाल, तनीषा केसरी, अनीता गुप्ता और अंजली जायसवाल (नकद ₹1100-1100)।


बच्चों की श्रेणी : तृषा, सोना, पंखुड़ी, वेदा और प्रतीक्षा चौबे को सांत्वना पुरस्कार।



विशेष आकर्षण – इलेक्ट्रिक स्कूटी पुरस्कार


कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा कूपन ड्रॉ, जिसके माध्यम से वार्ड क्रमांक 12 की कृतिका गुप्ता को इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की गई। साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी आकर्षक पुरस्कार वितरित किए गए। 

चयन समिति के  हरिओम गुप्ता जय चौबे सृष्टि नारायण सिंह करिश्मा गुप्ता और समीक्षा साक्षी का प्रभावशाली सहयोग कार्यक्रम को व्यवस्थित करने में रहा


संस्थाओं का आभार


कार्यक्रम की सफलता में नगर के व्यावसायिक संस्थान—नित्यांश ट्रेडर्स, मां तारा गोपाल हाइट्स, संजीवनी हॉस्पिटल, अर्पिता कंस्ट्रक्शन, मां कर्मा पब्लिक स्कूल, सुलक्ष्मी ऑटोमोबाइल अंबिकापुर, विमल एजेंसी, किसान घर, फिलिप्स रेडियो एंड फर्नीचर, श्री शिवम मेंस वियर, अंश ट्रेडर्स, भूमि टेलीकॉम, प्रीति ऑटोमोबाइल, श्रवण एवं बिंदेश्वर ब्रदर्स, कौशल ट्रेडर्स—का विशेष सहयोग रहा।


शहरवासियों ने सनातन सेवा समिति द्वारा आयोजित इस महोत्सव को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बताते हुए समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes