संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी
हरदा जिले की सिराली तहसील के ग्राम लाल माटी में डायल 112 की टीम ने मानवता और संवेदनशीलता का ऐसा उदाहरण पेश किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया। ग्राम की निवासी माया पति नर्मदा प्रसाद को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। स्थिति गंभीर होते देख परिजनों ने तुरंत डायल 112 पर सहायता के लिए कॉल किया।
सूचना मिलते ही पायलट जितेंद्र सिंह राजपूत और स्टाफ गोपाल यादव बिना देर किए मौके पर पहुंचे और महिला को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र सिराली ले जाने लगे। रास्ते में ही महिला को प्रसव पीड़ा तेज हो गई, और डायल 112 के वाहन में ही उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।
टीम की त्वरित कार्रवाई और समझदारी के कारण प्रसव सुरक्षित रूप से संपन्न हुआ। प्रसव के बाद महिला और नवजात को स्वास्थ्य केंद्र सिराली पहुंचाया गया, जहां दोनों की स्थिति पूरी तरह स्वस्थ बताई गई।
परिजनों ने डायल 112 की टीम के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया और कहा कि अगर समय पर सहायता न मिलती तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। स्थानीय लोगों ने भी टीम की तत्परता और सेवा भावना की सराहना की।
