अमन खान इंकलाबी
समाज सेवा और जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुहम्मदी ग्रुप, ब्यावरा द्वारा रविवार को एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में आनंदम नेत्रालय की अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने 300 से अधिक लोगों की आँखों की जाँच की तथा अनेक लोगों को उचित परामर्श दी गईं। जिन रोगियों को आगे उपचार की आवश्यकता थी, उनके लिए मोतियाबिंद जैसे ऑपरेशन मे इस कैंप द्वारा विशेष छुट की व्यवस्था भी की गई।
शिविर मे नेत्र के साथ साथ बी पी,शुगर एवं ब्लड ग्रुप की जाँच प्रगति हॉस्पिटल द्वारा की गई एवं ए.आर खान एसोसिएट द्वारा निशुल्क चश्मा वितरण किया गया।
शिविर में स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मोहम्मदी ग्रुप के इस सामाजिक कार्य की सराहना की। समूह के सदस्यों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।
