Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

टीकमगढ़ में दीपावली त्यौहार पर कलेक्टर ने मिट्टी के बने स्थानीय उत्पाद खरीदने की लोगों से की अपील - NN81

-


टीकमगढ़ 

ग्राम मोहनपुरा में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे मिट्टी के उत्पादों का अवलोकन किया एवं उनसे संवाद किया

कलेक्टर  विवेक श्रोत्रिय ने आज ग्राम मोहनपुरा में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में बनाये जा रहे मिट्टी के दिये तथा लक्ष्मी एवं गणेश जी की मूर्ति का अवलोकन किया तथा निर्माण की प्रक्रिया के बारे रे में जाना। इस दौरान उन्होंने स्वयं मिट्टी के दिये बनाकर उत्पादों की पूरी प्रक्रिया समझी।

कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने नजरबाग के सामने मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूह की महिलाओं लगाये गये स्टालों से मिट्टी के दिये सहित अन्य पूजा से संबंधित सामग्री खरीदी। श्री श्रोत्रिय ने दीवाली पर्व को लेकर जिलेवासियों से “वोकल फॉर लोकल” अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है।

श्री श्रोत्रिय ने लोगों से अपील की कि इस दीपावली पर स्थानीय कुम्हारों से मिट्टी के दिए, दीपक और मूर्तियाँ खरीदें, ताकि परंपरा को बढ़ावा मिले और स्थानीय कारीगरों को भी आर्थिक सहयोग प्राप्त हो सके। उनहेंने ने कहा कि “स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने से न केवल पर्यावरण की सुरक्षा होगी, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी मजबूती मिलेगी।” उन्होंने सभी नागरिकों से स्वदेशी सामान के उपयोग को अपनाने और पर्यावरण के अनुकूल दीपावली मनाने की अपील की। कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने इस अवसर पर सभी जिलेवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes