Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

जनपद उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लांजी के नाम ज्ञापन सौंपकर जमकर हमला किया भाजपा सरकार पर - NN81




लांजी, बालाघाट

खेमराज सिंह बनाफरे

सीएम राइज स्कूल घोषणा और शुभारंभ के बाद भी नही खुला भाजपा सरकार को घेरा मुख्यमंत्री राइज योजना के तहत लांजी उत्कृष्ट विद्यालय को अपग्रेड करने की घोषणा और भाजपा विधायक द्वारा शुभारंभ के बावजूद स्कूल आज तक नहीं खुल सका है। जनपद पंचायत लांजी के उपाध्यक्ष अजय अवसरे ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा मुख्यालय और स्थानीय भाजपा विधायक होने के बाद भी उन्नयन कार्य पूरा नहीं हुआ। यह शिक्षा के साथ खिलवाड़ है। छात्रों का भविष्य दांव पर है, लेकिन सरकार उदासीन है।" स्थानीय निवासियों के अनुसार, घोषणा कई महीने पहले हुई थी।



दिनेश लांडे ने बयान में यह कहाँ लांजी विधानसभा क्षेत्र में स्थित सीएम राइज विद्यालय का शुभारंभ भाजपा विधायक श्री राजकुमार कर्राहे जी द्वारा किया जाना एक सराहनीय कदम था, जो हमारे वनांचल  एवं आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। लांजी विधानसभा मुख्यालय होने के नाते, यह विद्यालय क्षेत्र के हजारों बच्चों के भविष्य का प्रतीक है।

दुर्भाग्य से, शुभारंभ के बाद भी विद्यालय पूर्ण रूप से चालू न हो पाना चिंताजनक है। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कमी या प्रशासनिक विलंब बच्चों के शैक्षणिक अधिकार को प्रभावित कर रहा है। जनपद पंचायत लांजी की निर्माण समिति के सभापति के रूप में, मैं जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं संबंधित अधिकारियों से अनुरोध करता हूं कि तत्काल जांच कराई जाए और विद्यालय को शीघ्र चालू किया जाए।

हमारा लक्ष्य है कि आदिवासी बच्चों को आधुनिक शिक्षा का लाभ मिले, ताकि वे राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें। मैं व्यक्तिगत रूप से इस मामले की निगरानी करूंगा और आवश्यक कदम उठाऊंगा। आइए, मिलकर इस विद्यालय को जल्द से जल्द सक्रिय बनाएं—बच्चों का भविष्य हमारी प्राथमिकता है।



 महेश चौधरी ने बयान में यह कहाँ" लांजी विधानसभा क्षेत्र, जो आदिवासी वनांचल का हृदय स्थल है, यहां भाजपा विधायक द्वारा उद्घाटन के बावजूद सीएम राइज स्कूल आज तक नहीं खुल सका। यह न केवल शिक्षा का अपमान है, बल्कि हमारे आदिवासी भाइयों-बहनों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है! सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए थे कि ये स्कूल गुणवत्ता वाली शिक्षा का माध्यम बनेंगे, लेकिन उद्घाटन की फोटो खिंचवाने के बाद सब कुछ ठप। क्या यह वनांचल की उपेक्षा का प्रमाण नहीं? मैं जनपद सदस्य महेश चौधरी के रूप में मांग करता हूं। 


रेखा शुक्ला ने बयान में यह कहाँ"हमारे लांजी क्षेत्र में बच्चों की शिक्षा ही उनकी एकमात्र उम्मीद है। भाजपा विधायक महोदय ने बड़े-बड़े वादे किए थे – आधुनिक क्लासरूम, स्मार्ट बोर्ड, लैब और बेहतर शिक्षक। शुभारंभ के समय तो धूमधाम से तालियां बजीं, रिबन काटा गया, लेकिन आज भी स्कूल पूरी तरह खुला नहीं है। निर्माण में देरी, शिक्षकों की कमी और बुनियादी सुविधाओं का अभाव – ये सब तो चल रहा है। हमारे बच्चे तो अभी भी पुराने जर्जर स्कूलों में पढ़ रहे हैं। यह कैसी 'राइज' योजना है जो नीचे गिरा रही है?  विधानसभा मुख्यालय होने के बावजूद अगर शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया जाएगा,तो हम मांग करते हैं कि तुरंत स्कूल चालू हो, वरना अभिभावक सड़कों पर उतर आएगे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes