डग:- महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से अष्टम पोषण माह के अंतर्गत डग पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय पोषण मेला का आयोजन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कार्यवाहक सीडीपीओ कंचन बोहरा, महिला पर्यवेक्षक वनिता जैन तथा ब्लॉक समन्वयक विनोद शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया।सीडीपीओ कंचन बोहरा ने कार्यकर्ताओं को पोषण संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा संतुलित आहार और पोषक तत्वों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा संचालित सेवाओं का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीण महिलाओं तक पहुंचे, ताकि प्रत्येक वर्ग की महिला को उचित पोषण मिल सके।विभाग की ओर से पोषण प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा दी जा रही सेवाओं को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला पूजा वर्मा की गोद भराई रस्म संपन्न की गई, वहीं 6 माह की बालिका जानवी का अन्नप्राशन संस्कार तथा एक बच्चे का आंगनबाड़ी प्रवेश उत्सव भी मनाया गया।महिला पर्यवेक्षक वनिता जैन ने कार्यकर्ताओं को विटामिन व प्रोटीन के फायदे बताते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पोषण संबंधी जानकारी आमजन तक पहुंचाएं। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु पोषण जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
डग से न्यूज़ नेशन 81 संवाददाता राहुल शर्मा की रिपोर्ट
