महु से संवाददाता संस्कार अग्रवाल की रिपोर्ट
बमोरी थाना पुलिस ने सट्टा लगवाते सटोरिया किया गिरफ्तार, जिससे सट्टे के 3,800/-रूपये सहित अन्य सट्टा सामग्री जप्त
गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों जैसे जुआ, सट्टा, अवैध शराब आदि में संलिप्त लोगों आदि पर सतत निगहें रखते हुए उनके विरुद्ध ताबडतोड कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना के पर्यवेक्षण में जिले के बमोरी थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया और उनकी टीम द्वारा सट्टे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक सटोरिया को सट्टा लगवाते हुए गिरफ्तार कर, जिसके कब्जे से सट्टे के 3,800/- रुपये नकदी सहित अन्य सट्टा सामग्री जप्त की गई ।
आज दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को जिले के बमोरी थाना अंतर्गत मुहाल कोलनी में एक दुकान के बाहर एक व्यक्ति के लोगों को एक रुपये के बदले नब्बे रुपये देने का प्रलोभन देकर सट्टा पर्ची काटे जाने की मुखबिर सूचना पर बमोरी थाना पुलिस ने तत्काल दबिश देकर मौके पर सट्टा पर्ची काटते हुए एक सटोरिया धरदबोच लिया गया । जिसने पूछताछ पर अपना नाम लक्ष्मीनारायण पुत्र गेंदालाल केवट उम्र 48 साल निवासी मुहाल कालोनी थाना बमोरी जिला गुना का होना बताया । पुलिस द्वारा जिसके कब्जे से सट्टे के 3,800/- रुपये नकदी सहित अन्य सट्टा सामग्री जप्त कर जिसके विरुद्ध बमोरी थाने में अप.क्र. 226/25 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर वैद्यानिक कार्यवाही की गई ।
सट्टे के विरुद्ध बमौरी थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया, प्रधान आरक्षक दीपक रघुवंशी एवं आरक्षक संजय जाट की विशेष भूमिका रही है ।
