उमरिया जिले के पाली तहसील के अंतर्गत घुनघुटी, बिजोरा और पटनार सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में सरगुजा की ओर से आए 12 जंगली हाथियों के झुंड ने किसानों की धान और कुटकी की फसलों को बर्बाद कर दिया।
ग्रामीणों में भारी चिंता का माहौल है और कई किसान फसल नुकसान से परेशान हैं।
इस स्थिति को देखते हुए भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर किसानों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके नुकसान की भरपाई प्रशासन से कराई जाएगी।
शनिवार, 3 अक्टूबर 2025 को भारतीय किसान संघ की टीम ने एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप, सीडीओ दिगेंद्र सिंह, डीएफओ पाली, पटवारी और किसान भाइयों के साथ मिलकर नुकसानग्रस्त खेतों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान फसल नुकसान का मूल्यांकन किया गया और जंगली हाथियों को बांधवगढ़ जंगल क्षेत्र की ओर खदेड़ने की रणनीति भी बनाई गई।
जानकारी के अनुसार, हाथियों का दल बीट क्रमांक 492 से होकर रात में गांवों की ओर प्रवेश करता है और किसानों की मेहनत से उगाई फसल को रौंद देता है।
भारतीय किसान संघ ने प्रशासन से किसानों को शीघ्र राहत राशि प्रदान करने की मांग की है और कहा है कि संगठन हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़ा रहेगा
