रिपोर्टर: ललन कुमार गुप्ता
लोकेशन: जनपद पंचायत रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़।
पूरा मामला जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत कृष्णनगर धमनी का है । यहां प्राथमिक शाला मयूरफुका पारा में शिक्षक शिवनारायण सिंह पदस्त हैं जो स्कूल समय पर आ कर हाजरी लगा कर घर चले जाते हैं। बचे खुद से पढ़ाई कर मध्यान भोजन खाकर घर चले जाते है,
आज जब सूत्रों से सूचना मिलने पर रिपोर्टर मौके पर पहुंचे और जब जायजा लिया तो पता चला शिक्षक शिवनारायण सिंह आज भी समय पर स्कूल आए थे पर हाजिरी लगाकर चले गए, बच्चों से जब बात किए तो बच्चों ने बताया गांव के ही रहने वाले हैं शिक्षक शिवनारायण सिंह,स्कूल आए थे और 10:15 बजे तक हाजरी लगा कर बिना कुछ बताए चले गए ।
रसोइया जब 10:30 में स्कूल आई तबतक शिक्षक जा चुके थे।
11:30 बजे तक रिपोर्टर स्कूल में मौजूद थे तबतक शिक्षक नहीं आए थे सीएसी रामाधार एवं संकुल प्राचार्य शैलेश दुबे जी को अवगत करा कर beo रामचंद्रपुर विजय कुमार कुशवाहा से फोन पर बात किए,उनके द्वारा जांच कर कार्यवाही करने हेतु कहा गया ।
लेकिन सवाल है कब तक भगवान भरोसे संचालित होते रहेंगे सरकारी स्कूल यही हाल रहा तो बच्चों का कैसे सुधरेगा भविष्य इन्हीं नवनिहालों के भरोसे हमारा देश विकसित भारत बना है, जिनका भविष्य ही ऐसे शिक्षकों के भरोसे अंधेरे में है ऐसे शिक्षकों पर तत्काल कार्यवाही किया जाए जिससे बाकी स्कूलों के शिक्षकों में सुधार हो।
