लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर, 15 अक्टूबर 2025// भारतीय रेडकास सोसायटी राज्य शाखा रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में 13 से 17 अक्टूबर 2025 तक सी.पी.आर. जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत 14 अक्टूबर को स्वामी आत्मानंद महाविधालय नारायणपुर में सी.पी.आर. जागरुकता कार्यकम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ० हिमांशु सिन्हा, डॉ० समर्थ पारख एवं नोडल अधिकारी रेडक्रास सोसायटी श्री नरेन्द्र मेश्राम उपस्थित रहे।
रेड क्रॉस सोसाइटी सीपीआर प्रशिक्षण प्रदान करती है, जो कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) है, जो एक आपातकालीन जीवन रक्षक प्रक्रिया है। यह हृदय गति रुकने की स्थिति में इस्तेमाल की जाती है और इसमें हृदय की मालिश और कृत्रिम सांस देना शामिल है। सीपीआर के चरणों में व्यक्ति को एक समतल सतह पर लेटना, उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करना और यह जांचना शामिल है कि क्या कोई प्रतिक्रिया है। यदि कोई प्रतिक्रिया नहीं है, तो छाती के केंद्र पर दबाव डालना और कृत्रिम साँसें देना शुरू करें।
