लांजी, बालाघाट - खेमराज सिंह बनाफरे
लाँजी: (15 अक्टूबर 2025): न्यूज़ नेशन 81 के पत्रकार खेमराज सिंह बनाफरे, जो लंबे समय से कम सुनाई देने की समस्या से पीड़ित थे, को राहत मिली। जनपद पंचायत लाँजी के उपाध्यक्ष अजय अवसरे ने आज उन्हें श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया। श्रवण यंत्र वितरण के दौरान ग्राम डोरली के जनपद सदस्य रेवाराम करहाटकर सभापति स्वास्थ एवं महिला बाल विकास विभाग जनपद पंचायत लाँजी भी उपस्थित रहे।
बनाफरे की परेशानी को देखते हुए यह पहल की गई, जिससे उनकी पत्रकारिता और दैनिक जीवन में सुधार होगा। अवसरे ने कहा, "ग्रामीणों की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है।" करहाटकर ने स्थानीय विकास पर जोर दिया।
यह वितरण जनपद पंचायत की सामाजिक न्याय कल्याण विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का हिस्सा है, जो गरीबों को मेडिकल सहायता प्रदान करती हैं।
