Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

राशन की हेराफेरी में समिति प्रबंधक तथा सेल्समेन गिरफ्तार - NN81


संवाददाता- गजेंद्र पटेल

लोकेशन- जिला मंडला

अंजनियां।गरीबों के राशन में डांका डालने वाले सहकारी समिति प्रबंधक तथा सेल्समेन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि आदिम जाति सहकारी समिति अंजनियां अंतर्गत अहमदपुर उचित मूल्य दुकान में वर्ष 2021 से 2024 तक सेल्समेन आलोक धूमकेती तथा समिति प्रबंधक रामफल रघुवंशी पदस्थ थे।शासन द्वारा गरीबों को वितरण करने सोसायटी पहुंचाए गये राशन में दोनों के द्वारा मिलीभगत कर जमकर गड़बड़झाला किया गया और लगभग 8 लाख रूपये राशि के अनाज का गबन कर लिया गया।

स्वसहायता समूह को सौंपी गयी दुकान तब खुली पोल-

बताया जाता है कि वर्ष 2024 में  अहमदपुर उचित मूल्य दुकान को संचालित करने के लिए स्थानीय स्वसहायता समूह को सौंपने का आदेश हुआ तब इस गड़बड़ी का पता लगा।बताया जाता है कि पीओएस मशीन के माध्यम से वितरित किए जाने वाले राशन और दुकान के स्टाक में काफी अंतर पाया गया।जांच उपरांत

पुलिस द्वारा आरोपी रामफल रघुवंशी तथा आलोक धूमकेती के विरूद्ध अपराध क्रमांक 419/2025 अंतर्गत

धारा 316(5) बीएनएस, धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes