जिला बीयूरो चीफ- पन्ना/पवई
नवागत कलेक्टर श्रीमती ऊषा परमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी पन्ना मुकेश कुमार मौर्य और सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल जाटव के मार्गदर्शन में पन्ना जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तारतम्य में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई की गई है । थाना पवई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिमरा कला में आरोपी रामाधार उर्फ आधार काछी पिता प्रीतम काछी उम्र 23 वर्ष एवं दिनेश काछी पिता प्रीतम काछी, उम्र 31 वर्ष निवासी सिमरा कला के रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान कागज के कार्टून और प्लास्टिक की बोरियों में 524 पाव देशी शराब प्लेन कुल मात्रा 94.32 बल्क लीटर जप्त की गई । जप्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 35000 रुपए है। आरोपियों को मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अपराध में मौके से गिरफ्तार किया । आरोपियों को पवई न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल पवई भेज दिया गया । इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय, आबकारी आरक्षक सुश्री स्मिता ठाकुर, कुलदीप जाटव, रवि प्रकाश मिश्रा, सोनू कोरकू, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, मोतीलाल प्रजापति, फोटोलाल प्रजापति, कौशल्या बाई और सुरेंद्र बुंदेला, जहान सिंह शामिल रहे।
