Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में गुना पुलिस की संपत्ति संबंधी अपराधों में सक्रिय कार्यवाहीं




संस्कार अग्रवाल की रिपोर्ट

गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों लूट, चोरी, डकैती आदि में सक्रियता से कार्यवाहियां करते हुए इस प्रकार के अपराधों में सक्रियता से कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्‍ठाना के पर्यवेक्षण में जिले के बमौरी थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया और उनकी टीम द्वारा बमौरी में किराना दु‍कान में नकवजनी का फरार आरोपी गिरफ्तार कर जिससे चोरी हुआ माल बरामद किया गया है । 

दिनांक 29 सितंबर 2025 को फरियादी जानकीलाल पुत्र रमेशचंद धाकड़ निवासी बिशनवाड़ा रोड़ बमौरी के द्वारा बमोरी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी बमौरी में बिशनवाड़ा रोड़ पर किराने की दुकान है, दिनांक 28-29 सितंबर 2025 की रात उसके पड़ोस में रहने वाला राकेश पटेलिया, दुकान की छत का टीन पटाकर दुकान में घुसा और दुकान से 5000 रूपये नगदी सहित दो किलो काजू, 05 पैकिट राजश्री गुटखा के चोरी कर ले गया । चूंकि दुकान में सीसीटीव्‍ही कैमरे लगे हुए हैं और जिनका कनेक्‍शन घर पर भी होने से उसके द्वारा राकेश पटेलिया को दुकान में घुसते हुए देख लिया था, जिससे वह तुरंत ही अपने परिवार व पड़ोसियों के साथ दुकान के पास पहुंच गया, लेकिन उनके पहुंचते ही रकेश पटेलिया छत से कूदकर खेतों में भाग गया । जिस पर से आरोपी राकेश पटेलिया के विरुद्ध बमोरी थाने में अप.क्र. 220/25 धारा 305(ए), 331(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।

बमोरी थाना पुलिस द्वारा प्रकरण में सक्रियता से कार्यवाही करते हुए आरोपी रकेश पटेलिया की निरंतर तलाश की गई और जिसकी तलाश के क्रम में आज आरोपी के संबंध में मुखबिर सूचना पर बमौरी थाना पुलिस ने त्‍वरित और प्रभावी कार्यवाही कर प्रकरण में घटना दिनांक से ही फरार आरोपी राकेश पुत्र कुंदन सिंह पटेलिया उम्र 25 साल निवासी बिशनवाड़ा रोड़ बमौरी जिला गुना को गिरफ्तार कर, जिसके कब्‍जे से प्रकरण में चोरी हुआ माल बरामद किया गया है । 

बमोरी थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया, सउनि दिलीप सिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक बालस्वरुप धाकड, आरक्षक शाहरूख खांन एवं आरक्षक दामोदर आदिवासी की विशेष भूमिका रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes