गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट
चोर बना रहे गुना पुलिस के लिए मुसीबतसोचिए गुना में चौकी से 200 मीटर की दूरी पर चोरों ने
इतनी मोटी ग्रिल तोड़कर चोरी कर ली, कितने सुरक्षित हैं हम
प्राप्त जानकारी के अनुसार
फरियादिया तंजुम खान (एडवोकेट) के अनुसार, दिनांक
24.10.25 को दोपहर को घर से मै, मेरी मां एवं बड़ी बहिन
के साथ दतिया गई थी वहां पर हम लोग नानी के यहां रुके थे
आज दिनांक 25/10/25 को सुबह करीबन 04.30 बजे मुझे
मेरी चाची अदिबा फातिमा ने फोन कर बताया कि घर में चोरी
हो गयी है मैने दो व्यक्तियों को भागते हुए देखा देखा है है उनके
हाथ मे धारदार हथियार थे मैं उनके पीछे गयी और शोर
मचाया तो मैने देखा कि वे 06 लोग थे जो आवाज सुनकर
वहां से भाग गये।
शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गये फिर आज हम
सुबह 10.00 वापस घर आए तो देखा कि हमारा फ्रंट डोर तार
से बंधा हुआ था हम दक्षिणी गेट से घुसे और पास मे लगी
खिडकी के सरिये निकले हुए मेरे रूम में अफरा तफरी मची
हुई थी मैने मेरी अलमारी में खोल कर देखा तो जिसमें से
इस्तेमाली गहने तीन सोने की अंगूठी, एक जोडी कान के
टोक्स, एक जोडी चांदी की पायल, नगदी तीस हजार रूपये
एवं अन्य सामान बैग, ईयरपोट्स गायब थे !
मुझे लगता है कि कोई अज्ञात चोर रात में घर के ताला तोडकर
मेरा सामान चोरी करके ले गये पूरी घटना सीसीटीव्ही फूटेज मे
कैद हुई हैं।
कैंट पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305, 331 (4) के
मामला दर्ज
