लोकेशन – नौरोजाबाद // उमरिया
मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
उमरिया जिले के जोहिला एरिया अंतर्गत कंचन ओपन माइंस में कार्यरत ड्राइवरों ने शनिवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर खान प्रबंधक कार्यालय का घेराव किया।
ड्राइवर संघ के सदस्यों ने बताया कि माइन्स एक्ट 1967 के तहत निर्धारित एसईसीएल रेट ₹13,13 लागू है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मात्र ₹800 प्रतिदिन का भुगतान किया जा रहा है।
लगभग 280 ड्राइवर पिछले तीन वर्षों से लगातार कार्यरत हैं, फिर भी उन्हें एरियस भुगतान नहीं मिला है। ड्राइवरों का आरोप है कि कंपनी के ठेकेदार और खान प्रबंधन द्वारा बार-बार झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं कि एरियस जल्द दिया जाएगा, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ड्राइवरों ने यह भी बताया कि जो मजदूर अपनी मांगों को लेकर सवाल उठाते हैं, उन्हें बिना किसी सूचना या नोटिस के नौकरी से निकाल दिया जाता है। इससे मजदूरों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
मजदूर संघ ने मांग की है कि जल्द से जल्द उचित वेतन दर लागू की जाए, बकाया एरियरस का भुगतान किया जाए और अन्यायपूर्ण तरीके से निकाले गए कर्मचारियों को पुनः कार्य पर रखा जाए।
प्रबंधन की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
