नौरोजाबाद//उमरिया
प्रतियोगिता में 10 टीमों के 180 बालक के एवं 40 आफिसियल्स निभाएंगे सहभागिता
कलेक्टर - *खेल को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ जीत हासिल करें
बांधवगढ़ विधायक- *हार जीत को मन में नहीं रखें, बल्कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए खेलें
बांधवगढ़ विधायक एवं जिला कलेक्टर ने फुटबॉल को किक मार कर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
अमर शहीद स्टेडियम ग्राउंड उमरिया में 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक 69 वी राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विधायक ने कहा जिले में
में राज्य स्तरीय खेलों का आयोजन होता आया है उमरिया की मिट्टी में जिले सहित बाहर के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है ।
बल्कि और अच्छे खेल का प्रदर्शन कर ग्राम, जिला, राज्य, देश का नाम रोशन करें उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने की बात कही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बाद दिसंबर माह में राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन उमरिया जिले में होगा जो उमरिया जिले के लिए गौरव की बात है उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि जिला एवं संभाग स्तर पर मेहनत करने के बाद राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ इसलिए आवश्यक है कि खेल को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ खेले और अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन -
करते हुए राष्ट्रीय स्तर की टीम में शामिल हो।
राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम दिन भोपाल एवं इंदौर के बीच मैच खेला गया
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन के साथ किया गया।
मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या, संयुक्त संचालक शिक्षा उमेश कुमार धुर्वे, धनुषधारी सिंह, आर सी स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत पांडे, स्कूल शिक्षा विभाग से शेख सलीम सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।
मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
