सेलूद, 14 अक्टूबर 2025
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पाटन खंड अंतर्गत सेलूद मंडल में सोमवार को विजयादशमी उत्सव उत्साह और अनुशासन के साथ मनाया गया।
स्थानीय विश्रामगृह परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासित पथ संचलन किया। जैसे ही दल “भारत माता की जय” और देशभक्ति गीतों की गूंज के साथ गांव की गलियों से गुजरा, पूरा गांव देशभक्ति के रंग में रंग गया। ग्रामीणजन तिरंगा लहराते हुए स्वयंसेवकों का स्वागत करते नजर आए।
मुख्य समारोह में शस्त्र पूजन और भारत माता की सामूहिक प्रार्थना संपन्न हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय वायुसेना के सेवानिवृत्त जवान आशीष कुमार ने की, जबकि
मुख्य वक्ता संजय शर्मा ने कहा
“संघ जीवन का अर्थ केवल संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण है। विजयादशमी शक्ति, संयम और संगठन का प्रतीक पर्व है। प्रत्येक स्वयंसेवक को समाज की सेवा और राष्ट्र के उत्थान में अपना योगदान देना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि जब समाज विभाजन की ओर झुकता है, तब संघ के स्वयंसेवक समाज को जोड़ने और राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य करते हैं।
कार्यक्रम में मंडल कार्यवाह कालेश्वर शुक्ला, जिला समग्र ग्राम विकास प्रमुख हलधर महमल्ला, खंड कार्यवाह उमाशंकर साहू, महेश्वर बंछोर, शत्रुघ्न यदु, केवल देवांगन, पुष्कर साहू, विकास बारले, पूर्व मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू, कृष्ण कुमार साहू, विक्रम वर्मा, दिलीप देशपांडे, रितेश देवांगन, मनोज कलिहारी, सुलभ सोनवानी, तारेंद्र बंछोर, योगेश सोनवानी, रमेश देवांगन, चंद्रप्रकाश मांडले, रानी बंछोर, खेमिन साहू, पीताम्बरी साहू, ललिता साहू सहित अनेक स्वयंसेवक और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
