उतई। नगर पालिक निगम रिसाली के ग्राम डुंडेरा में हमर क्लीनिक योजना के तहत स्वीकृत भवन वर्ष 2023 में पूर्ववर्ती सरकार के समय पूर्ण रूप से निर्मित कर लिया गया था। इस क्लीनिक का लोकार्पण मार्च 2024 में मुख्यमंत्री के हाथों किया गया, लेकिन अब तक यह भवन उपयोग के लिए प्रारम्भ नहीं हो सका है।
ग्राम डुंडेरा-जोरातराई के नागरिक लंबे समय से हमर क्लीनिक के संचालन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर नगर निगम रिसाली के पूर्व एल्डरमेन तरुण बंजारे ने सोमवार को कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की है कि हमर क्लीनिक को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए, ताकि ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।
तरुण बंजारे ने बताया कि ग्राम डुंडेरा-जोरातराई के निवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हमर क्लीनिक की स्वीकृति दी गई थी। सर्वसुविधायुक्त भवन तैयार होने के बावजूद अभी तक क्लीनिक प्रारंभ नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि यदि हमर क्लीनिक शुरू हो जाता है, तो ग्रामीणों को एमबीबीएस डॉक्टर, स्वास्थ्य स्टाफ, एक्स-रे, पैथोलॉजी लैब सहित अन्य जांच सुविधाएं गांव में ही मिल सकेंगी। इससे नागरिकों को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल या अन्य स्थानों तक नहीं जाना पड़ेगा।
