(रिपोर्ट-नेहाल अख्तर)
(News nation81)
रसड़ा (बलिया) : ज़ुव स्पोर्ट इंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा बलिया के वीर लोरिक स्पोर्ट स्टेडियम में दिपाली बाद आयोजित होने जा रहा बलिया प्रिमियम लिग 2025 बलिया, गाजीपुर व मऊ के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को सुनहरा मौका देने में सफल होगी। जिसके लिए 14 व 15 अक्टूबर 2025 को वीर लोरिक स्पोर्ट स्टेडियम बलिया में खिलाड़ियों का ट्रालय कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आहूत किया गया है। कार्यक्रम के आयोजक राकेश यादव ने सोमवार को रसड़ा में पत्रकारों से वार्ता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के चयन के बाद कुल आठ टीमें बनाई जाएंगी और प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह टुर्नामेंट गाजीपुर डिस्टिक क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है और इसमें राज्य स्तर की व्यवस्था तथा प्रोफेशनल स्टाफ की देखरेख सुनिश्चित की जाएगी। राकेश यादव ने कहा कि बलिय प्रिमियम लिग 2025 केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि बलिया गाज़ीपुर ओर मऊ के युवा क्रिकेटरों के लिए एक प्लेटफार्म है जहा से उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर मिल सकता है सारा मैच का होगा लाइव प्रसारण
YouTube Channel को करिये Subscribe
@Arifansari10zn
Ballia Premier league 2025
