Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

नेशनल लोक अदालत प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना - NN81


खबर हरदा जिले से हे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदा (म.प्र.)

जिला न्यायालय, हरदा में 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली वर्ष 2025 की तृतीय नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों को लोक अदालत के आयोजन की जानकारी देने के उद्देश्य से माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री अरविंद रघुवंशी के द्वारा प्रचार वाहन रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा बताया गया कि दिनांक 13.09.2025 को जिला मुख्यालय हरदा और समस्त तहसील न्यायालयों में आयोजित होने वाली लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित सभी राजीनामा योग्य सिविल और आपराधिक शमनीय प्रकरणों एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। 

अध्यक्ष महोदय द्वारा आमजन से अपील की गई कि अपने राजीनामा योग्य प्रकरण यथा मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, बैंक व वसूली से संबंधित प्रकरण, समझौता आपराधिक प्रकरण, चैंक बाउंस से संबंधित प्रकरण, भरण पोषण, विद्युत अधिनियम, दीवानी प्रकरण का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराये व लोक अदालत का लाभ उठायें।

उक्त कार्यक्रम में श्री सुधीर कुमार चौधरी प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, श्री जयदीप सिंह, विशेष न्यायाधीश/नोडल अधिकारी नेशनल लोक अदालत, श्री तनवीर अहमद खान प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश, श्री निसार अहमद खान, तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश, श्री निमिष राजा द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश, श्री लवकेश सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री चन्द्रशेखर राठौर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री प्रेमदीप शाह, श्री एस.के. भदकारिया, श्री संजीव राहंगडाले, सुश्री काजल पटेल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्री सौरभ कुमार दुबे जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री संजय शाण्डिय अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, डिफेंस काउंसिल्स, अधिवक्तागण एवं जिला न्यायालय और जिला प्राधिकरण के कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes