लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
आज नारायणपुर में साप्ताहिक हाटबाजार व्यापारी अपनी मांगों को लेकर जनदर्शन के कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने नारायणपुर ओरछा सड़क मार्ग की खराब बदहाल स्थिति को ठीक करने के व बड़े-बड़े गड्ढों में रिपेयरिंग करने का आवेदन दिया, व्यापारियों का कहना है कि खराब सड़क से आय दिनों हमें कठिनाइयों से सामना करना पड़ता है, दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, पूरा सड़क मार्ग कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो गया, 1 घंटे का सफर तय करने में 3 घंटा लग जाता है, जिससे हम सभी इस सड़क से पूरी तरह पीड़ित है यदि हमारे मांगों को 15 दिन तक पूरा नहीं किया तो हम सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन चक्का जाम करेंगे ऐसा उन्होंने कहा, हमारी गाड़ियो में टूट फूट मरम्मत कार्य हमेशा करवाना पड़ता है, जिससे हमें आर्थिक नुकसान पहुंचता है, भारी वाहनों के चलते इस सड़क की दुर्दशा बनी, खराब सड़कों की वजह से बस संचालकों ने बस की भी आवाजाही बंद कर दी,
