Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

अबूझमाड़ से बचपन को नई जिंदगी - कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं की पहल से गंभीर रूप से बीमार बच्चा रायपुर अस्पताल में भर्ती - NN81




लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़ 

संवाददाता खुमेश यादव 

नारायणपुर 8 सितंबर 2025/ अबूझमाड़ के परपा गांव का नन्हा बालक संजय, जो लंबे समय से गंभीर बीमारी कुष्ठ रोग और अन्य जटिल बीमारियों से जूझ रहा था, आखिरकार अब इलाज की नई राह पर है। महीनों से ग्रामीण क्षेत्र में उचित चिकित्सा सुविधा के अभाव में कष्ट झेल रहे इस मासूम की सुध जब पत्रकारों और ग्रामीणों ने कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई को दिलाई, तो उन्होंने तुरंत स्वास्थ्य अमले को बच्चे को सुरक्षित निकालने और उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ममगाईं की पहल पर स्वास्थ्य विभाग ने दुर्गम जंगलों से बच्चे को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ प्रारंभिक उपचार के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की सलाह पर रायपुर के डीकेएस अस्पताल रेफर किया गया। यहाँ IPD वार्ड B5 में संजय को भर्ती कर कई मेडिकल टेस्ट किए गए, और अब उसका व्यवस्थित इलाज शुरू हो गया है।

ग्रामीणों ने इस संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई के लिए कलेक्टर ममगाईं की जमकर सराहना की। उनका कहना है कि इतने दुर्गम इलाक़े से बच्चे का रेस्क्यू कर बड़े अस्पताल तक इलाज सुनिश्चित कराना प्रशासन की बड़ी उपलब्धि है। कलेक्टर ममगाईं ने कहा कि “अबूझमाड़ के हर बच्चे और ग्रामीण तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है। संजय के इलाज में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर यह साबित किया कि यदि संवेदनशीलता और जिम्मेदारी से प्रशासन काम करे, तो अबूझमाड़ जैसे दूरदराज इलाक़ों के मासूमों के जीवन में भी उम्मीद की किरण जग सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes