हरदा जिले कि तहसील सिराली । मामला ग्राम पंचायत आमासेल का हे जहा एक हितग्राही ने फर्जी तरीके से आवास योजना का लाभ ले लिया बकायदा तीन साल पहले बने मकान पर सिर्फ ऊपर का छत डाल रहा है। जिसकी शिकायत ललित गारगे पिता गोकूलप्रसाद गारगे निवासी ग्राम आमासेल तहसील खिरकिया जिला हरदा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी खिरकिया को की। शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत अमासेल में रहने वाले संजू माणिक पिता हरनाथ माणिक द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लिया लाभ लेकर मकान बनाया जा रहा है। हितग्राही संजू माणिक ने आज से तीन साल पूर्व ही मकान बना लिया गया था सिर्फ उपर की छत डालना बाकी थी ग्राम पंचायत सहायक सचिव की मिलीभगत से संजू माणिक से फर्जी दस्तावेजो के आधार पर उसे आवास योजना का लाभ प्रदान कर दिया गया वर्तमान में संजू माणिक सिर्फ मकान का छत ही डलवा रहा है बाकि पैसे सहायक सचिव और संजू माणिक मिलीभगत से गवन कर दिया गया उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा सहायक सचिव से कहा गया कि गांव में जो लोग गरीब है जिन्हे आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया और संजू माणिक जो की घर सक्षम व्यक्ति है जिसे आपने आवास योजना का लाभ दे गया तो सहायक सचिव संजय कोगे कहने लगा की तू ज्यादा दिमाण मत चला मैने संजू माणिक से आवास योजना डालने के पैसे लिये है तूने मुझे पैसे नहीं दिये है तू अगर पैसे दे देता तो तेरे भी मकान पर छत डलवा देता और कहने लगा की अगर तूने मेरी शिकायत की तो तुझे शासकीय कार्य में बांधा संबधित झुठे केस में फसवा दूगाँ। सहायक सचिव आये दिन गांव में पैसे लेकर लोगो को आवास योजना का लाभ दे रहा है जो लोग गरीब जिनके पास देने को पैसा नही है उन्हे आवास योजना का लाभ नही दिया जा रहा है। उन्होंने संजू माणिक के संपूर्ण दस्तावेजो की जांच कर शासकीय पैसे की रिकवरी किए जाने की मांग की है।
मामला ग्राम पंचायत आमासेल का हे जहा एक हितग्राही ने फर्जी तरीके से आवास योजना का लाभ ले लिया - NN81
Tags
