राजनांदगांव में नवागांव चाकूबाजी के बाद जिले में सियासी हलचल तेज हो गई है। पुलिस ने कांग्रेस के राष्ट्रीय युवा सचिव निखिल द्विवेदी, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ऋषि शास्त्री और विशु आजमानी परमानंद वर्मा, चंद्रशेखर मालेकर ,विनायक राठौर, राजा यादव सहित अन्य नेताओं को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के कारण:
- अवैध कारोबार में भाजपा नेता पर संरक्षण का आरोप: कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा नेता के संरक्षण में अवैध कारोबार हो रहा है।
- विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉक्टर रमन सिंह के दौरे से पहले बवाल: पुलिस की कार्रवाई ने सियासी माहौल को गरमा दिया है।
नेताओं की प्रतिक्रिया:
- निखिल द्विवेदी: निखिल द्विवेदी ने कहा कि शासन प्रशासन छोटे पर कार्यवाही कर रही है, अगर कार्यवाही करनी है तो एसपी और अवैध कारोबार को बढ़ाव दे रहे भाजपा नेताओं पर कार्यवाही करे।
- परमानंद वर्मा: परमानंद वर्मा ने कहा कि डॉक्टर रमन सिंह को पीड़ित परिवार को पच्चीस पच्चीस लाख का मुआवजा सहित परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देना चाहिए।
- ऋषि शास्त्री: ऋषि शास्त्री ने कहा कि राजनांदगांव में अवैध कारोबार लगातार बढ़ रहे हैं छोटे छोटे उम्र के बच्चे और युवा पीढ़ी नशे की जाल में फंस रहे है जिससे अपराध भी बढ़ रहा है जिसपर शिकंजा कसना बहुत आवश्यक है।
-
महाराष्ट्र के समीप थाने में किया गया था नेताओं को नजर बंद
तड़के सुबह ही पुलिस प्रशासन के सीएसपी पुष्पेंद्र नायक टीआई एमन साहू और रामेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने नेताओं के घरों में दबिश दी फिर उनपर नजरबंद की कार्यवाही की देर शाम उन्हें छोड़ा गया जानकारी यह भी है कि उन्हें महाराष्ट्र बार्डर के थाने में रखा गया था।
