लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
14 से 17 सितम्बर तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित
नारायणपुर, 10 सितम्बर 2025 // नारायणपुर-कोण्डागांव मार्ग एनएच-130डी, नारायणपुर-ओरछा तथा नारायणपुर-अंतागढ़ मार्ग की जर्जर हालत को देखते हुए 10 सितम्बर को अनुविभागीय दण्डाधिकारी नारायणपुर की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।
बैठक में भिलाई स्टील प्लांट के प्रबंधक, राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, प्रबंधक निको जायसवाल, छोटेडोंगर अमदई माइंस एवं अंजरेल माइंस के अध्यक्ष, मालक परिवहन संघ के पदाधिकारी, ट्रांसपोर्टर और बस संचालक शामिल हुए।
सड़क की अत्यधिक खराब स्थिति से आवागमन प्रभावित होने के कारण सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 14 से 17 सितम्बर 2025 तक भारी वाहनों और मालवाहक वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। इस अवधि में सड़क मरम्मत का कार्य तेजी से किया जाएगा। वहीं दोपहिया, चारपहिया छोटे वाहन और आपातकालीन सेवाएं पूर्ववत जारी रहेंगी।
