Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

मेगा अभिभावक-अध्यापक बैठक में अभिभावकों ने अध्यापकों से जानी विद्यार्थियों की प्रगति - NN81



लोकेशन झाँसी 

रिपोर्टर सतेन्द्र कुमार 

बँगरा - राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उ.प्र. एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा के द्वारा प्रदेश के समस्त परिषदीय विधालयों में पीटीएम के लिए एवं बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की मंशा के अनुरूप आज कंपोजिट विद्यालय एव प्रा.वि. पलरा में सयुंक्त रूप से मेगा अभिभावक-अध्यापक बैठक का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ निपुण भारत सेल की हेड स्नेहा पांडेय एव खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव जी के कर कमलों से हुआ कर्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि श्री बालादीन एव कृपाल सिंह ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि इंद्रजीत कुशवाहा ने भी अपने विचार रखे ।ततपश्चात विधालय के इंचार्ज विवेक तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अपने विचार रखे सर्वप्रथम बैठक का एजेंडा अभिभावकों के मध्य रखा गया और सभी अभिभवकों का विधालय में माल्यार्पण किया गया इसके बाद नए सत्र में प्रतिदिन विधालय आने से संबंधित जानकारी सभी के मध्य रखी गयी एव बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजेने की विस्तृत चर्चा की गई कार्यक्रम में आगे पूरे शैक्षिक वर्ष में  रखने वाले तीन छात्रों कक्षा 8 में अमन एवं अंजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कक्षा 7 के बच्चे कामिनी और जान्हवी एवं कक्षा 6 के बच्चे नैन्सी एवं हेमलता को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप शील्ड दी गयी एवं बच्चों के अभिभावकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं प्राइमरी स्तर पर कक्षा 5 में अंकित एव कृष्णा कक्षा 4 में परी, गौरी एवं सुशांत कक्षा 3 में दिव्यांशी सौम्या को कक्षा 2 में वेदांत खुशी एवं निधि को कक्षा 1 में सागर जगपाल एवं जान्ह्वी को पुरस्कृत किया गया सर्वाधिक उपस्तिथि रखने वाले बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक कौशल को मजबूत करने के लिए अभिभावकों को घर पर सीखने के महत्व को समझना और उसे बेहतर ढंग से बच्चों के सामने प्रस्तुत करना था मेगा अभिभावक अध्यापक बैठक में एसएमसी सदस्यगण, प्रधान प्रतिनिधि इंद्रजीत कुशवाहा, इंचार्ज विवेक तिवारी,नीतू शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष सन्तोष कुशवाह,सीमा श्रीवास,अनुराग यादव, प्रशांत द्विवेदी,रंगीता यादव,रश्मि व्यास,प्रीति गौतम,पूनम सिंह,गोपाल सिंह,अरुण सिंह,सीमा सिंह,आदि उपस्थित रहे।

अंत मे विधालय के इंचार्ज प्रा.अ. विवेक तिवारी ने समस्त अभिभावकों एवं गणमान्य ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes