रिपोर्टर: चुन्नू कुमार सिंह
लोकेशन: समस्तीपुर,मोहनपुर
मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में सहकारिता विभाग की ओर से डुमरी उत्तरी पंचायत में पैक्स अध्यक्ष रणवीर महतो के कर कमलों से सामान्य सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया ।
यह उपलब्धि अपने पैक्स क्षेत्र के तमाम ग्रामीण एवं आम जनता को हित में देखते हुए सामान्य सेवा केंद्र का शुभारंभ की गई ।
इस दौरान दूसरा अनुमंडल के सहायक निबंधक शैलेश कुमार कार्यपालक सहायक अजय कुमार समिति प्रबंधक सिकंदर कुमार तथा पंचायत के सम्मानित सदस्य एवं ग्रामीण भी उपस्थित थे।
इस मौके पर विभाग के अधिकारी एवं सहकारिता कर्मियों के द्वारा सहकारिता के विभाग के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजना के बारे में,
जानकारी तब मिल सकती हैं, जब आप सहकारी चौपाल यानी (नुक्कड़ नाटक के माध्यम से) मिल सकती हैं। वहीं सरकार की मुख्यमंत्री हरित कृषि योजना, धान ,गेहूं, अधिप्राप्ति, उर्वरक, व्यवसाय एवं ई पैक्स कार्ड, आयुष्मान कार्ड, किसान पंजीकरण, ई-श्रम कार्ड, इत्यादि जैसे कई सेवाओं का लाभ आप अपने पंचायत के सहकारिता विभाग से जुड़ कर ले सकते हैं।
इस दौरान उन्होंने आवाहन करते हुए यह भी कहा कि अन्य कई प्रकार का लाभ सीधे तौर पर भी, सरकारी दर पर आप प्राप्त कर सकते हैं ।
मौके पर सहकारिता विभाग के अधिकारी पदाधिकारी एवं प्रबंधक सिकंदर कुमार सहित पंचायत के सभी सम्मानित सदस्य मौजूद थे।
