मंडला से प्रशांत तिवारी
पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार प्रदेश में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं एवं दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर में कमी लाई जाने हेतु दिनांक 8/9/ 2025 से 22/9/2025 तक 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है । मंडला जिले में भी पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में जिले भर में अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु समस्त नागरिकों एवं वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की जा रही है । सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने से ही बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर मे कमी लाई जा सकती है । यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है जिसमें अभियान के दौरान अब तक नियमों का उल्लंघन जिसमे तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालक, बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले, नाबालिक वाहन चालक , बिना परमिट वाहन , बिना फिटनेस वाहन ,शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक, ओवरलोडिंग सवारी वाहन, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले, रॉन्ग साइड में वाहन चलाने वाले चालकों पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई है । अभियान के दौरान अब तक उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 526 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 278600 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है । साथ ही 2 ट्रक / ट्रेलर, 1कार, 1 मोटरसाइकिल चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते समय पाये जाने पर प्रकरण तैयार कर न्यायालय में चालान पेश किया गया ।
